दिल दुखाया जब माँ का, उसकी आंखे भर आएगी,
माँ तो आखिर माँ है, पल भर मे मान जाएगी।।
सुकून है उसकी गोद मे, नींद अच्छी आएगी,
दुख दूर होगा सब तेरा, जब तुझे गले लगाएगी।।
समेट लेगी खुशियाँ, सारे जहां से तेरे लिये,
पर खुद अपना दर्द तुझे नही बताएगी।
और कुछ माँग ले तू उससे, तो ये याद रख,
वो हँसते हँसते, तेरे लिए जहर भी पी जाएगी ।।
कुछ कर दो तुम ऐसा, जब पापा की याद आएगी,
और जब डाँट लगेगी पापा से, तब भी माँ बचाने आएगी।।
Nice
Thanks
very touching
Thanks
Superb
शुक्रिया 😊
बहुत खूब लिखा है आपने भाई
शुक्रिया 😊 अगर हो सके तो मेरी किताब “कुछ वो पल” पढ़े। ये Amazon पर उपलब्ध है।
बहुत प्यारी रचना है।
माँ के दुपट्टे का वो कोना ….
https://mummykiduniya.wordpress.com/2018/07/18/maa-ka-dupatta/
माँ के दुपट्टे का वो कोना जिसे छोड़कर
खुद को समझा बड़ा कई साल मैंने
माँ ने भी सालों गलतियों पे डांटा नहीं
ना ही किये मुझसे कोई सवाल,
पर उसे मेरी फिक्र मुझसे भी ज़्यादा रही
उसकी आंखें सब देखती रहीं समझती रहीं ।